हालत बिगड़ने पर ईएमयू ड्राइवर ने लगाया इंमरजेंसी ब्रेक, बाल-बाल बचे यात्री 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हालत बिगड़ने पर ईएमयू ड्राइवर ने लगाया इंमरजेंसी ब्रेक, बाल-बाल बचे यात्री प्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। कोलकाता में पूर्वी वर्द्धमान जिले के दैहात स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती ईएमयू लोकल ट्रेन में ड्राइवर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। गनीमत ये रही की गिरने से पहले ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। जिससे एक बड़ा हदसा टल गया। इस हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर बीमार था।

यह भी पढ़ें-भारतीय रेल में होने जा रहा है बड़ा फेर बदल, एक नवंबर है खास तारीख

पूर्वी रेलवे प्रवक्ता आर एन महापात्र ने बताया कि, " हावड़ा-कटवा लोकल ट्रेन के ड्राइवर आई हलधर की तबियत अचानक खराब हो गई। उसने तत्काल ट्रेन को रोक दिया जिससे एक बड़ा हदसा बच गया। ड्राइवर आई हलधर को बेचैनी हुई और वह अपने केबिन में गिर पड़ा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया।"

यह भी पढ़ें- भारतीय रेल: स्लीपर क्लास में 40 किलो से ज्यादा सामान लेकर करेंगे यात्रा, तो हो सकता है जुर्माना

प्रवक्ता ने आगे बताया कि ट्रेन सुबह 11:12 बजे के दैहात स्टेशन से निकली थी। कुछ दूरी पर ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के गार्ड और यात्रियों की मदद से ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद ट्रेन दूसरे ड्राइवर और गार्ड के साथ आगे रवाना की गई। घटना की वजह से दो ईएमयू लोकल ट्रेनें देरी से चलीं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.