एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की

लखनऊ। एडिटर्स गिल्ड ने मतदान के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा की है। उन्होंने चुनाव आयोग से इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, गिल्ड ने एक बयान में कहा कि पत्रकारों पर हमले की घटना निंदनीय है। खासकर, चुनाव के दौरान इस तरह की घटनाएं मीडिया की आजादी को बाधित करने का प्रयास है।

एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि वह मतदान के पांचवें चरण के दौरान छह मई को पश्चिम बंगाल में पत्रकारों पर हमले की कई घटनाओं की निंदा करता है। बयान में कहा गया कि न्यूज एक्स, एबीपी आनंदा और जी न्यूज सहित विभिन्न मीडिया संगठनों से जुड़े पत्रकारों पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमले किए।

गिल्ड ने चुनाव आयोग (ईसी) को पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है। गिल्ड ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है ताकि राजनीतिक दल पत्रकारों पर हमले नहीं कर पाएं और वे सुरक्षित तरीके से अपना काम कर सकें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.