हरियाणा: कोहरे की वजह से हुआ हादसा, 8 लोगों की मौत

हरियाणा में हुए भयावह हादसे में 8 लोगों का जानें चली गईं। मृतकों में 6 महिलाएं हैं और मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हरियाणा: कोहरे की वजह से हुआ हादसा, 8 लोगों की मौत

लखनऊ। रोहतक-रेवाड़ी पर घने कोहरे की वजह से एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां हुए हादसे में 50 गाड़ियां एक के बाद एक करके आपस में टकरा गईं। झज्जर बाईपास पर यह हादसा कोहरे के घनत्व के कारण दृश्यता कम होने की वजह से हुआ है। यह बात एक पुलिस अधिकारी ने बताई है।

साभार इंटरनेट

इस भयावह हादसे में 8 लोगों की जानें चली गईं। मृतकों में 6 महिलाएं हैं और मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे के घटित होने के बाद हाइवे पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे कारण यात्रियों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ी।

मृतक किरदोध गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो जीप से दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे। तभी उस जीप की ट्रक से टक्कर हो गई और उसके बाद पीछे आ रही कई गाड़ियां एक-दूसरे से आपस में टकरा गईं। सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपये, गम्भीर घायलों को एक लाख रुपये और तमाम घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और हिमाचल में दो बड़े सड़क हादसे, 12 लोगों की मौत दर्जनों घायल

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाल बाल बचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

जम्मू कश्मीर में भी हुआ भीषण हादसा

श्रीनगर से जम्मू जा रही एक बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई और वहां एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है की यह बस आईटीबीपी के जवानों को लेकर जा रही थी तभी रास्ते में खाई में गिर गई। इस हादसे में 1 जवान की मौत हो गई और 34 जवान घायल हो गए।

एक अधिकारी ने 5 आईटीबीपी कर्मियों की हालत गंभीर बताई है। घायलों को रामबन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा लगभग सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर घटित हुआ।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.