ईवीएम चैलेंज में आप, कांग्रेस और बसपा नहीं लेंगी हिस्सा 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ईवीएम चैलेंज में आप, कांग्रेस और बसपा नहीं लेंगी हिस्सा ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने दिया है इसे हैक कर दिखाने का खुला चैलेंज

नयी दिल्ली (भाषा) । पिछले दिनों बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के बाद से यूपी के साथ - साथ अन्य राज्यों के नेताओं ने ईवीएम मशीन पर शंका जताई थी | दिल्ली विधानसभा में भी बकायदा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को हैक करने का डेमो दिया गया। चुनाव आयोग ने इसे देखते हुए ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर राजनीतिक दलों को इसे हैक करने की खुली चुनौती दी थी, लेकिन आप, कांग्रेस और बसपा इसमें शामिल नहीं होंगी।

ये भी पढ़े..... ईवीएम के भीतर लगे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को बदलना असंभव : चुनाव आयोग

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राकांपा, एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने निर्वाचन आयोग की ओर से तीन जून को आयोजित ईवीएम हैकिंग चुनौती में भाग लेने में दिलचस्पी जतायी है | भारतीय निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने आज इसकी जानकारी दिल्ली में दी | आम आदमी पार्टी और बसपा द्वारा लगाए गए ईवीएम में छेडछाड के आरोपों को निर्मूल साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने तीन जून को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चुनौती की घोषणा की थी।

ये भी पढ़े .... भविष्य में वीवीपैट मशीन से होंगे सभी चुनाव: निर्वाचन आयोग

प्रवक्ता ने कहा कि तीन जून की चुनौती से संबंधित निर्वाचन आयोग के पत्र पर कुल आठ दलों ने जवाब दिया है | जिसमें से राकांपा ने ईवीएम चुनौती में भाग लेने की इच्छा जतायी है | आप और कांग्रेस ने चुनौती की मौजूदा रुपरेखा पर कुछ सवाल खड़े किए हैं, लेकिन चुनौती में हिस्सा लेने की इच्छा नहीं जतायी है |

प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भाकपा, माकपा, भाजपा और राजद ने चुनौती को देखने की इच्छा जतायी है | उन्होंने कहा, ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस ने लिखा है कि वह चुनौती में भाग नहीं लेगी | आयोग ने पिछले शनिवार को ईवीएम को हैक करने या उसके साथ छेडछाड करने की चुनौती देते हुए इसके लिए तीन जून की तारीख तय की थी।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.