ईवीएम छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग ने दी खुली चुनौती, कहा- हैक करके दिखाएं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ईवीएम छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग ने दी खुली चुनौती, कहा- हैक करके दिखाएंईवीएम।

नई दिल्ली। ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों पर जवाब देने के लिए चुनाव आयोग अब खुलकर सामने आ गया है। चुनाव आयोग ने आज कहा कि मई के पहले सप्ताह में वैज्ञानिकों, तकनीक के जानकारों और राजनीतिक दलों को ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती दे दी है। कांग्रेस की अगुवाई में देश के 13 विपक्षी दल बुधवार को देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिले थे, विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से ईवीएम में कथित छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया था।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ के ताजा आरोप देश की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और डॉ. मनमोहन सिंह शामिल थे। इसके अलावा एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, सत्यव्रत चतुर्वेदी जैसे कांग्रेस के बड़े नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। जय प्रकाश नारायण, सतीश मिश्रा, डी. राजा ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.