उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का आज होगा एेलान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का आज होगा एेलाननसीम ज़ैदी, मुख्य चुनाव आयुक्त।

दिल्ली। बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया के बाद अब चुनाव आयोग गुरुवार को उपराष्‍ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह दो बार से इस पद पर हैं। चुनाव आयोग सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा।

राष्‍ट्रपति चुनाव खत्‍म होने के बाद इस पद के लिए चुनाव होंगे। 17 जुलाई सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे और 20 जुलाई को मतगणना होगी। इसके बाद ही उपराष्ट्रपति चुनाव होने की संभावना है।

कयास जा रहा है कि एनडीए खेमे की तरफ से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍लाह का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है।

ये भी पढ़ें- इसरो ने किया फ्रेंच गुयाना से जीसैट-17 का सफल लॉन्च

हालांकि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि उनकी किसी भी रस्मी पद में दिलचस्पी नहीं है क्‍योंकि ऐसा पद उन्‍हें लोगों से दूर रखेगा।''

राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है. इस समय दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या 790 है लेकिन कुछ सीटें रिक्त हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.