लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, कहा- 28 फरवरी के बाद ना हो कोई तबादले

लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि वह 28 फरवरी के बाद कोई भी तबादले ना करे।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, कहा- 28 फरवरी के बाद ना हो कोई तबादले

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए शंखनाद कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकारों को आदेश दिए हैं कि वह अपने राज्यों में 28 फरवरी तक तबादले कर लें। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एक पत्र भेजकर कहा है कि वे फरवरी महीने के बाद कोई तबादला ना करें। इस तिथि के बाद अगर किसी का तबादला औचक समय पर किया जाएगा तो उसकी जानकारी राज्यों को चुनाव आयोग को देनी होगी।

चुनाव आयोग ने यह भी संकेत दिया कि मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा के चुनाव होने हैं। यह भी संभव है कि लोकसभा के चुनावों के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा के भी चुनाव हो। इन राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल मई या जून में समाप्त हो रहा है।

चुनाव आयोग पूरी तरह से शुचितापूर्ण चुनाव कराना चाहती है। इसके लिए उन्होंने राज्यों को गृह जिलों में तैनात अधिकारियों के तबादले का भी आदेश दिया है। वहीं तीन साल से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों के भी तबादले के आदेश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि ऐसे अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में ना लगाया जाए जिन पर अतीत में अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश हुई है। इसके अलावा अदालती मामलों का सामना कर रहे अधिकारियों पर भी चुनाव संबंधी कार्यों को कराने पर रोक लगा दी गई है।


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.