केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने कहा ‘सोशल मीडिया के जरिए हो सकता है हमला, सैनिक की भूमिका निभाएं नागरिक’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केंद्रीय मंत्री राठौड़ ने कहा  ‘सोशल मीडिया के जरिए हो सकता है हमला, सैनिक की भूमिका निभाएं नागरिक’केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़। साभार: इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों से आज अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ‘दुश्मनों' द्वारा फैलायी जा रही ‘दुर्भावनापूर्ण' सामग्री का आगे प्रसार ना कर ‘सैनिक' की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको इस देश का सैनिक बनने के लिए वर्दी पहनने की जरूरत नहीं है और न ही आपको सीमा पर जाने की जरूरत है। क्योंकि दुश्मन आपके घर (सोशल मीडिया के जरिये) ही हमला कर सकता है।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने यहां ‘महिला आर्थिक मंच' के उद्घाटन सत्र में महिलाओं की साइबर स्टॉकिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने लोगों से आत्म निरीक्षण करने को कहा और दावा किया कि दुनिया भर की सरकारें अब तक इंटरनेट पर दुर्भावनापूर्ण सामग्री के प्रसार के मुद्दे का हल तलाश नहीं पायी हैं। राठौड़ ने कहा कि हालांकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय मुद्दे पर ध्यान दे रहा है। बावजूद इसके लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर इसका हल करने की और सोशल नेटवर्क पर इसका प्रचार करने की कोशिश करनी चाहिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.