यूपी: एक बार फ‍िर खेत में उतरा करंट, किसान की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी: एक बार फ‍िर खेत में उतरा करंट, किसान की मौततस्‍वीर- सां‍केतिक

यूपी के बलरामपुर में एक किसान की खेत में करंट लगने से मौत हो गई जबकि उसके तीन बेटे बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि उस समय वह अपने खेत की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए कटीले तार लगा रहा था। वहीं बीते रविवार को भी यूपी के महराजगंज में एक खेत में करंट उतरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी।

मामला बलरामपुर के चौका कला गांव के मधवापुर का है। बताया जा रहा है कि छठीलाल (56 वर्ष) बृहस्पतिवार शाम को आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए अपने बेटों के साथ खेत की कंटीले तार से घेराबंदी कर रहा था। इसी दौरान तार में अचानक करंट उतर गया और वह उसकी चपेट में आ गया।

करंट की चपेट में आने के कारण छठीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। खेत में काम कर रहे छठीलाल के बेटे रक्षाराम (25), विनोद कुमार (28) और आलोक (16) भी उन्हें बचाने के प्रयास में बुरी तरह झुलस गये। उन्‍हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें- सीतापुर में संदिग्ध बुखार का कहर, दर्जनों ग्रामीण चपेट में

गौरतलब है कि यूपी के महाराजगंज जिले में रविवार को करंट लगने से एक ही परिवार के पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। ये महिलाएं अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी कि अचानक से खेत के ऊपर से जा रहा एक हाई टेंशन तार टूटकर खेत में लगे पोल पर गिर गया। जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

यह घटना महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम चिलवारी की है। पोल का खेत की सतह से संपर्क होने के कारण पूरे खेत में करंट का प्रवाह दौड़ने लगा था। जिससे सुभावती (55) पत्नी, राधिका (15), ममता (20), वंदना (20) और सोनी (20) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

ग्रामीणों ने शवों को धानी-फरेंदा मार्ग पर रखकर जाम भी लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस मामले में विद्युत विभाग के कर्मी सीधे तौर पर दोषी हैं, इसलिए उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। जाम की सूचना पाकर एसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम आरबी सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस घटना पर शोक जताया था। (इनपुट भाषा)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.