ओडिशा में 15 नवम्बर से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करेंगे किसान

नवनिर्माण कृषक संगठन (एनएनकेसी) के अधीन प्रदर्शन कर रहे ओडिशा के किसानों ने शुक्रवार को कहा कि वे अपनी मांगे पूरी कराने के लिए 15 नवम्बर से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करेंगे।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ओडिशा में 15 नवम्बर से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करेंगे किसान

भुवनेश्वर। नवनिर्माण कृषक संगठन (एनएनकेसी) के अधीन प्रदर्शन कर रहे ओडिशा के किसानों ने शुक्रवार को कहा कि वे अपनी मांगे पूरी कराने के लिए 15 नवम्बर से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करेंगे।

सोमवार को पुलिस ने किसानों को भुवनेश्वर में दाखिल होने से पहले राष्ट्रिय राजमार्ग पर ही रोक दिया था। किसानों ने भुवनेश्वर में उनके समक्ष पेश होने वाले मुद्दों को उठाने की योजना बनाई थी। एनएनकेएस के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय कुमार ने कहा, "आंदोलन 15 नवम्बर से शुरू होगा। हमारे कार्यकर्ता 15 नवम्बर को किसानों को रोकने में पुलिस की भूमिका का विरोध करने के लिए सभी पुलिस थानों के सामने प्रदर्शन करेंगे।"

जानिए क्‍यों असफल हो रहे किसान आंदोलन


उन्होंने किसान रैली को निष्क्रिय करने के राज्य सरकार के कदम की निंदा करते हुए कहा कि पांच नवम्बर को पुलिस ने उन्हें राजधानी में दाखिल होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। राज्य सरकार ने किसानों को रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया। कुमार ने कहा कि किसान ओडिशा की सभी ग्राम पंचायतों में 12 नवम्बर को धरना भी देंगे।

बालुगांव के गौरव सिंह कहते हैं, यात्रा में शामिल होन के लिए ओडिशा के अलग-अलग गांव से किसान आ रहे हैं। इन सभी किसानों को एक रैली के माध्‍यम से अपनी समस्‍याओं को सरकार तक पहुंचाने की मंशा है। हमारी तीन प्रमुख मांगे हैं, प्राइज, प्रेस्‍टीज और पेंशन। किसान अपने फसलों के उचित दाम के लिए, अपने सम्‍मान के लिए और पेंशन के लिए ये यात्रा निकाल रहे हैं। सरकार इस यात्रा से डर गई है। यात्रा में शामिल होने के लिए कई किसान आ रहे थे, जिन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।''

किसान क्रांति यात्रा: पंजाब से यूपी तक एक सी हैं किसानों की समस्‍याएं, बोले- सरकार ही कर ले खेती


बता दें, ओडिशा में 2015 और 2016 के बीच किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा दोगुना हो गया है। दरअसल किसान यहां कर्ज के तले दबे होने की वजह से आत्‍महत्‍या की ओर बढ़ रहे हैं। भारत में दुर्घटनाग्रस्त मौत और आत्महत्या (एडीएसआई) की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में 50 कृषि श्रमिकों और किसानों ने ओडिशा में आत्महत्या की। वहीं, राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब में कृषि और किसानों के कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 2016 में ओडिशा में 121 किसानों ने आत्‍महत्‍या की है।

किसान मुक्ति यात्रा और एक फोटोग्राफर की डायरी (भाग-1)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.