तीन दिसंबर से पहले किसानों से बातचीत के लिए तैयार हुई सरकार, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- दिल्ली पुलिस की तय जगह पर आएं किसान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
farmers protest, delhi farmers, amit shahकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों से बात करने के लिए तैयार है।

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान आया है। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है, सरकार किसानों की हर मांग पर विचार करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातीचत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो किसान भाई आंदोलन कर रहे हैं मैं उन सभी से अपील करना चाहता हूं भारत सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। जैसे ही किसान पुलिस की तय की गयी जगह पर पहुंच जाएंगे, सरकार उनसे बात करेगी। किसान सड़क पर प्रदर्शन न करें।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को तीन दिसंबर को चर्चा के लिए केंद्रीय कृ्षि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आमंत्रित किया है। भारत सरकार आपकी हर समस्या पर विचार-विमर्श करने के लिए तैयार है। अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसे आप निर्धारित स्थान पर आंदोलन के लिए जाएंगे, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत करने के लिए तैयार है।

अमित शाह ने किसानों से कहा कि अगर आप रोड की जगह दिल्ली पुलिस द्वारा तय की गई जगह पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन इससे किसानों को भी परेशानी कम होगी और आवाजाही कर रही आम जनता को भी परेशानी नहीं होगी।

शाह ने आगे कहा कि अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं, इन सब से मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, जहां आपको सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं मिलेंगी।

नहीं माने किसान

गृह मंत्री की अपील के बाद भी सभी किसान बुराड़ी के निरंकारी मैदान नहीं गये हैं। बड़ी संख्या में किसान अभी सिंघु बॉर्डर पर डंटे हुए हैं।

आंदोलन के चौथे दिन 29 नवंबर को 11 बजे किसान संगठनों की मीटिंग है जिसमें वे आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Updating...

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.