कांग्रेस में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, कहा- विचारधारा मुझे खींच लाई

बुधवार को अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि विचारधारा उन्हें कांग्रेस की तरफ खींच लाई।

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   27 March 2019 12:37 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कांग्रेस में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, कहा- विचारधारा मुझे खींच लाई

लखनऊ (भाषा)। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गईं। बुधवार को अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि विचारधारा उन्हें कांग्रेस की तरफ खींच लाई। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में उर्मिला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इससे पहले उर्मिला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। गांधी ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया, 'उर्मिला मातोंडकर जी का कांग्रेस में स्वागत है। मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ है।' कांग्रेस में शामिल होने के बाद उर्मिला ने कहा, 'सक्रिय राजनीति में यह मेरा पहला कदम है। मैं राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं आई हूं। मैं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हूं। आज अभव्यिक्ति की आजादी पर सवाल खड़े हो गए हैं। बेरोजगारी काफी बढ़ गई है।'



राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में उन्होंने कहा, देश को सबको साथ में ले कर चलने वाला नेता चाहिए। ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो। राहुल देश के एकमात्र नेता है जो सबको साथ लेकर चल सकते है। खबरों के अनुसार, उर्मिला उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.