सेना पर विवादित बयान देकर फंसे आज़म खान, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेना पर विवादित बयान देकर फंसे आज़म खान, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIRआज़म खान।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान द्वारा सेना के बारे मे आपत्तिजनक टिप्पणी पर पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के बेटे आकाश सक्सेना ने शुक्रवार को बिजनौर के चांदपुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा, 'आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह), 131 (दंगे के लिए उकसाना या ड्यूटी पर तैनात सैनिक को विचलित करने की कोशिश करना) और धारा 505 (बयान से लोक शांति भंग करने की कोशिश) के तहत FIR दर्ज की गई है। यह केस बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनिल पांडे की ओर दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ट्रेन के सफर में ई-आधार कार्ड होगा मान्य

अनिल पांडे ने कथित विवादित बयान को भारतीय संविधान और भारतीय सेना की कार्यशैली के विरुद्ध और मनोबल गिराने वाला बताते हुए कहा है कि इससे जवानों को अपने कर्तव्यों से विचलित करने का प्रयास किया गया है।

गौरतलब है कि जिन धाराओं में आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, अगर उनमें अपराध साबित हो जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

आज़म ख़ान के विवादित बयान का सेना के जवान ने इस तरह दिया जवाब, वीडियो वायरल

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.