सूरत की तक्षशिला बिल्डिंग में लगी आग, 17 लोगों की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सूरत की तक्षशिला बिल्डिंग में लगी आग, 17 लोगों की मौतसाभार- सोशल मीडिया

लखनऊ। गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार, 24 मई 2019 की शाम एक कोचिंग सेन्टर में आग लग गई। इस आग में 17 लोगों के मरने की खबर आ रही है। समाचार एजेंसी भाषा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सूरत के सरथाना इलाके के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लगने से वहां चल रहे कोचिंग सेन्टर में पढ़ने वाले बच्चे बिल्डिंग में फंस गए। आग से बचने के लिए कई बच्चे ऊपर से कूद गए।

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे में आहत हुए लोगों के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते नज़र आए।

तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लगने के तुरन्त बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंची। 18 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अभी आग का कारण ज़ाहिर नहीं है। इससे पहले सूरत के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि "सरथाना इलाके में लगने वाली आग में कम से कम 15 लोगों की जान गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर संवेदना जताते हुए कहा कि सूरत में हुई दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। आहत हुए लोगों के परिवार के साथ हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि चोटिल लोग जल्दी स्वस्थ्य हों। मैंने गुजरात सरकार और प्रशासन से लोगों की मदद करने के लिए बात की।

हादसे के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एम्स के महानिदेशक से यहां पर लोगों की मदद करने के लिए कहा। दिल्ली के एम्स से एक टीम को मदद के लिए तैयार रहने को कहा है।

आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और लोगों को बिल्डिंग से निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे की जगह से उन्हें निकालने की तस्वीरें -

मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने हादसे पर दुख जताया और घायल हुए लोगों को मदद देने का भरोसा जताया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "सुरत, गुजरात में हुये इस हादसे की ख़बर से बहुत दुःख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया और लोगों से पीड़ितों की मदद करने की अपील की।

पड़ोसी राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, "ये हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आशा करता हूं कि बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचा लिया जाएगा। उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और दुआएं है।"


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.