पांच राज्यों की पुलिस की मदद से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   20 April 2017 11:29 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पांच राज्यों की पुलिस की मदद से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तारतीन आतंकी गिरफ्तार।

नई दिल्ली। पांच राज्यों की पुलिस की मदद से यूपी एटीएस ने आज तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनको मुंबई, लुधियाना और बिजनौर से पकड़ा गया है। इसके साथ ही 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे।

जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि देश में आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है। इसके लिए नए सदस्य बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, आंध्र प्रदेश सीआई सेल, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई, हरियाणा के लुधियाना, बिहार के नरकटियागंज और यूपी के बिजनौर, मुजफ्फरनगर में आतंकियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। वहां से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुख्ता सबूत मिलने पर तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.