IRCTC के एप पर रेल टिकट के साथ-साथ एयर टिकट और टैक्सी भी होगी बुक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
IRCTC के एप पर  रेल टिकट के साथ-साथ एयर टिकट और टैक्सी भी होगी बुकसाभार इंटरनेट

नई दिल्ली। रेलवे इस हफ्ते नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा जिसमें एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है। ये इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप यात्रियों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने के आर्डर के साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग शामिल है।

प्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ऐप्लीकेशन का विकास रेलवे की साफ्टवेयर इकाई CRIS कर रही है। इस पर सात करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

अधिकारी ने कहा कि रेल यात्रा के दौरान साफ-सफाई समेत यात्रियों की विभन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये फिलहाल रेलवे के कई ऐप हैं लेकिन उनमें से अधिकतर केवल एक ही सेवा की पेशकश करते हैं। इसके लिए यूजर्स को हर सर्विस के लिए एक-एक ऐप को सर्च कर डाउनलोड करना होता था।

ऐसे में जरुरत थी कि इन सारे सेवाओं को एक जगह लाया जाए। इस ऐप के जरिए ट्रेन संबंधित सेवाओं के अतिरिक्त टैक्सी, होटल और एयर टिकट भी बुक किए जा सकेंगे। भारतीय रेलवे की इस इंटीग्रेटेड रेलवे मोबाइल ऐप के प्रोजेक्ट की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गयी थी।

ये भी पढ़ें:- पढ़िए, योगी सरकार द्वारा पेश किये गए पहले बजट पर क्या कहते हैं ग्रामीण

बस एक क्लिक में जानिए यूपी सरकार के बजट में आपके लिए क्या है खास ?

‘प्रिय मीडिया, किसान को ऐसे चुटकुला मत बनाइए’

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.