पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने एग्जिट पोल पर उठाए गंभीर सवाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने एग्जिट पोल पर उठाए गंभीर सवालएस वाई 

गुरुवार को एग्जिट पोल सामने आने के बाद पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एस वाई कुरैशी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से लिखा,’ क्या आप जानते है कि एग्जिट पोल गैर कानूनी है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक्जिट पोल के ‘प्रचार’ और प्रसार पर ‘प्रतिबंध’ लगा दिया गया है। कैसे किसी को पहली जगह पर दिखाया जा सकता है।’

Do you know exit polls are illegal ! Under the Representation of People Act “conduct” and “dissemination” of exit polls are banned. How were these CONDUCTED in the first place?

अपने दूसरे ट्वीट में वो लिखते है,’ आरपी अधिनियम की धारा 126 को संसद के द्वारा 2008 में संशोधित किया गया था (न की चुनाव आयोग के द्वारा)। इसके अनुसार एग्जिट पोल के प्रचार और प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आख़िर ये एग्जिट पोल कब आयोजित किए जाते हैं? जब वोटर वोट डालकर अपने बूथ से बाहर निकलता है, जब मतदान अपने पूरे जोरों पर होता है।’

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से गुजरात की मतगणना में दखल देने से किया इनकार, खारिज की याचिका

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुरैशी की टिप्पणी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के लिए बड़ी जीत दिखाने वाली एग्जिट पोल के मद्देनजर आई है। जबकि पूर्व में भी उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ओपिनियन पोल की तो इजाजत है, लेकिन आखिरी दौर के बाद। जबकि भारत में एग्जिट पोल पर कानूनन पाबंदी लगी है।

ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल पर खुशी मनाने वालों को तेजस्वी यादव की नसीहत, बिहार चुनाव परिणाम याद करें

गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम चरण में क़रीब 69 फीसदी मतदान हुआ। जो पीछले मतदान के मुक़ाबले तीन फ़ीसदी कम है। उधर परम्परा के अनुसार जैसे ही घड़ी में 5 बजे, ज्यादातर टीवी न्यूज़ चैनल सबसे सटीक एग्जिट पोल लेकर सामने आ गए।

न्यूज 24-चाणक्य को छोड़ के बाक़ी सभी चैनल ने शाम के 6 बजे तक एग्जिट पोल के परिणाम सामने रख दिए थे। सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिखायी दे रहा था। यह सब उस समय हो रहा था जब गुजरात के कई बूथो पर मतदान के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगी हुई थी। मीडिया के अनुसार 5 बजे के बाद भी बड़ी संख्या में लोग बूथ पर वोट डालने का इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव EXIT POLL: गुजरात व हिमाचल में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान

एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है। गुजरात में बीजेपी के लिए सहज जीत की भविष्यवाणी की गई है। एग्जिट पोल में क्षेत्रवार नतीजे बताया जा रहा है। जिसमें बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है। सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में BJP को 49% वोट शेयर और 41% वोट शेयर कांग्रेस के खाते में जाता नजर आ रहा है। बता दें कि सौराष्ट्र कच्छ में सबसे ज्यादा 54 सीटें हैं।

कुरैशी के ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग मत हैं, देखिए कुछ ट्वीट

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.