कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर 18 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसका अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आपके सुझाव देने से एक सप्ताह पहले 11 अप्रैल से ही काम शुरू हो चुका है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर भी निशाना साधा।
आपको नहीं दी गई पूरी जानकारी
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ”जिन लोगों ने आपका लेटर तैयार किया है, उन्होंने आपको हालात की पूरी जानकारी नहीं दी है। वैक्सीन इम्पोर्ट को मंजूरी देने की आपने जो मांग 18 अप्रैल को की है, उसे एक हफ्ते पहने 11 अप्रैल को हमने उसे मंजूरी दे दी है। साथ ही वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग में फंडिंग और अन्य रियायतों के सुझाव पर भी पहले ही फैसला लिया जा चुका है।”
History shall be kinder to you Dr Manmohan Singh ji if your offer of ‘constructive cooperation’ and valuable advice was followed by your @INCIndia leaders as well in such extraordinary times !
Here’s my reply to your letter to Hon’ble PM Sh @narendramodi ji @PMOIndia pic.twitter.com/IJcz3aL2mo
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 19, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स को फंड दिया गया है।
Former PM Dr Manmohan Singh writes PM Narendra Modi, “The key to our fight against COVID19 must be ramping up the vaccination effort. We must resist the temptation to look at the absolute numbers being vaccinated, and focus instead on the percentage of the population vaccinated” pic.twitter.com/OiDXnngIJ8
— ANI (@ANI) April 18, 2021
आपने कोरोना टीकाकरण को लेकर चिंता जताई है, लेकिन आपकी पार्टी के शीर्ष पदों पर बैठे लोग ऐसा नहीं मानते हैं, अभी तक कांग्रेस के बड़े नेताओं ने न हमारे वैज्ञानिकों की और न ही कंपनियों की तारीफ की है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में अगर कांग्रेस के नेता भी आपके बेशकिमती सुझाव का पालन करें और आपसी सहयोग बनाए रखें, तो अच्छी बात होगी।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दिए थे सुझाव
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कोविड पर कुछ सलाह दी थी। इसमें डॉ. सिंह ने कहा था कि महामारी प्रबंधन का बड़ा हिस्सा कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम का विस्तार करना है। वह सकारात्मक सहयोग की भावना से ये सुझाव दे रहे हैं, जिनमें वह हमेशा से भरोसा करते आए हैं। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि केंद्र को अगले छह महीने के लिये वैक्सीन के दिये गए ऑर्डर, किस तरह से वैक्सीन राज्यों के बीच वितरित होंगे, इस बारे में बताना चाहिए।