गाँव से निकल पुलिस की नौकरी की, फिर बन गया आतंकी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव से निकल पुलिस की नौकरी की, फिर बन गया आतंकीफोटो: इंटरनेट

श्रीनगर (भाषा)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से एक पुलिसकर्मी ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया।

मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं

पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने शनिवार को बताया कि शोपियां के हेफ गाँव का रहने वाला एक निवासी इशफाक अहमद डार ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। खान ने कहा, मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि डार आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है। उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि डार किस आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ है।

आतंकी संगठन का लगा रहे पता

आईजीपी ने बताया, मैं आपको यह नहीं बता पाऊंगा कि कौन सा आतंकी संगठन है, हम लोग अभी इसका पता लगा रहे हैं। डार बडगाम जिले में तैनात था और राज्य में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में प्रशिक्षण ले रहा था। उसने वहां से इस सप्ताह की शुरुआत में छुट्टी ली थी। वह घर आया और वहां से लापता हो गया। इसके बाद उसके परिवार ने एक थाना में मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: बंटवारे के बाद कटी रेल लाइनों को फिर जोड़ेंगे भारत और बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: अगर आपने अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में बनाई है मास्टर लिस्ट तो ‘तत्काल’ में मिल सकता है आसानी से टिकट

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा के विषयों को राजनीतिक रंग न दें भाजपा नेता : अहमद पटेल

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.