छात्राओं ने दिखाई बहादुरी , जान पर खेलकर ट्रेन में लूटपाट कर रहे बदमाशों से भिड़ीं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छात्राओं ने दिखाई बहादुरी , जान पर खेलकर ट्रेन में लूटपाट कर रहे बदमाशों से भिड़ींबदमाशों से भिड़ने के बाद घायल छात्रा

विदिशा (मध्य प्रदेश)। छात्राओं की समझदारी और सूझबूझ के चलते ट्रेन में कई लोगों को लुटने से बचाया। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने बैंगलुरू जा रही विदिशा की केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं-शिक्षिकाओं और यात्रियों के साथ रविवार की रात वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस में अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। इस दौरान छात्राओं ने भी एकजुट होकर कुछ बदमाशों को खदेड़ दिया।

स्कूल स्टाफ ने घटना के तुरंत बाद रेल मंत्रालय को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। लेकिन उन्हें चार घंटे बाद रिस्पांस मिल पाया। इस ट्रेन में भोपाल और वाराणसी रीजन की 200 छात्राएं सफर कर रहीं थीं।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयु वर्ग 17 एवं 19 के लिए भोपाल रीजन के करीब 8 जिलों की छात्राएं रविवार की सुबह इटारसी से वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस में बैंगलुरू जाने के लिए रवाना हुई थीं। वहीं वाराणसी रीजन की छात्राएं पहले से ही इस ट्रेन में सवार थीं। इसमें विदिशा की 11 छात्राएं भी शामिल थीं। केन्द्रीय विद्यालय विदिशा की खेल अधिकारी रंजना वर्मा इन खिलाड़ियों को लेकर रवाना हुई थीं।

रात दो बजे चलती ट्रेन में चढ़े बदमाश

उनके मुताबिक रात करीब 2 बजे ट्रेन की गति धीमी थी। इसी दौरान जेउर और पोफलाज स्टेशन के बीच कुछ बदमाश ट्रेन की बोगियों में खिड़कियों के सहारे लटक गए। इस दौरान वे खिड़की से महिलाओं और छात्राओं के पर्स और दुपट्टे खींचने लगे। इन हरकतों के बाद कुछ शिक्षिकाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब तक कुछ अन्य बदमाश दो अलग-अलग बोगियों में घुस आए। इन बदमाशों ने चाकू की नोक पर छात्राओं को धमकाना शुरू कर दिया। उनके पास से जैकेट और अन्य सामान छीनने लगे। बदमाश वाराणसी की शिक्षिका अंजली केसरी के साथ मारपीट कर सोने की चेन और पर्स लूट ले गए।

छात्राओं ने किया मुकाबला, बदमाशों को खदेड़ा

रंजना वर्मा ने बताया स्लीपर कोच नं. 3, 5, 6 एवं 7 में छात्राएं मौजूद थीं। बोगी में हंगामे की आवाज सुनकर अन्य बोगियों की बहुत सी छात्राएं भी आ गई और उन्होंने बदमाशों पर हल्ला बोल दिया। इस दौरान लड़कियों ने अपने जान की परवाह न करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। जिनकी उन्होंने जमकर धुनाई की। लेकिन मौका देखकर यह बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।

भोपाल रीजन के इन क्षेत्रों की छात्राएं है शामिल

इस ट्रेन में विदिशा की 11 छात्राओं के अलावा भोपाल रीजन के होशंगाबाद-इटारसी, शाजापुर, झाबुआ, बड़वानी, बड़कुई, बीना सहित अन्य विद्यालयों की छात्राएं शामिल थीं। खेल अधिकारी वर्मा के मुताबिक भोपाल रीजन की सभी छात्राएं सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:- भारत में आज से शुरू हुआ ‘दान उत्सव’ का त्यौहार, लखनऊ में दो से आठ अक्टूबर तक उत्सव की धूम

लड़कियां इस गाँव में नहीं करना चाहतीं शादी, कारण जान चौंक जाएंगे आप

ज़ीरो फ़िगर की चाह में लड़कियां हो रहीं कुपोषित

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.