गाजा तूफ़ान की दहशत से दहला तमिलनाडु, सरकारी तंत्र हुआ चौकन्ना

285 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम खाड़ी और पड़ोसी पुडुचेरी में कराईकल के 225 किलोमीटर पूर्व से गुजर रहे तूफान के गुरुवार की शाम या रात कुड्डालोर और पामबन के बीच तट पार करने का अनुमान है। तूफान की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाजा तूफान से तबाहीसाभार: इंटरनेट

चेन्नई। 'गाजा' चेन्नाई से करीब 380 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व और नागापट्टिनम से 400 किमी दूर उत्तरी पूर्व में स्थित है। तूफान गाजा के आज शाम या रात तक दक्षिण तमिलनाडु तट पार करने का अनुमान है। गाजा तूफान के जिन इलाकों से गुजरने का अनुमान है, वहां पर सरकारी तंत्र अपनी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित है। 'गाजा' से निपटने के लिए नागापट्टिनम में एनडीआरएफ और टीएनडीआरएफ की चार-चार टीमों को तैनात कर दिया गया है।

साभार: इंटरनेट

मौसम विभाग के अनुसार "285 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम खाड़ी और पड़ोसी पुडुचेरी में कराईकल के 225 किलोमीटर पूर्व से गुजर रहे तूफान के गुरुवार की शाम या रात कुड्डालोर और पामबन के बीच तट पार करने का अनुमान है। तूफान की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।"

ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान 'तितली' ने लिया प्रचंड रूप, आंध्र प्रदेश में एक की मौत

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इसके बाद इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और क्षेत्र में भारी बारिश भी हो सकती है। तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक ट्वीट में कहा है कि "गाजा चक्रवात के बारे में नवीनतम सूचना के मुताबिक चक्रवात के यहां से 300 किलोमीटर दूर नागपट्टनम जिले में आठ बजे से 11 बजे रात के बीच पहुंचने का अनुमान है।"

तमिलनाडु सरकार ने गाजा तूफान के आने की खबर सुनकर 30 हजार पांच सौ राहत-बचाव कर्मी तैनात करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। चक्रवात आने की सूचना मिलने के बाद तंजौर, तिरुवरुर, पुडुकोट्टई, नागपट्टिनम, कुड्डलूर और रामनाथपुरम जिलो के कलेक्टरों ने गुरुवार को स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है। केंद्रीय जल आयोग भी बाधों पर लगातार नज़र बनाये रखने की सलाह दे रहा है।

ये भी पढ़ें: सावधान: मौसम विभाग ने दी तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

प्रतिकात्मक फोटो साभार: इंटरनेट

चक्रवाती तूफ़ान को देख नौसेना ने की तैयारियां

अधिकारियों ने बताया, "दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर तेज़ी से बढ़ रहे चक्रवाती तूफान गाजा को देखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट दे दिया गया है। पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्चस्तरीय तैयारी की है।

दो भारतीय नौसैनिक जहाज (रणवीर और खंजर) मानवीय सहायता और संकट में राहत के लिए प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त गोताखोरों, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री के साथ पूरी तरहं तैयार खड़े हैं। यह जानकारी नौसेना के अधिकारियों द्वारा दी गई।

इनपुट: एजेंसी

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.