गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में धरना प्रदर्शन, बीस-बीस लाख रुपए मुआवजे की मांग 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   12 Aug 2017 2:08 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में धरना प्रदर्शन, बीस-बीस लाख रुपए मुआवजे की मांग बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पुलिस के जवान।

गोरखपुर (भाषा)। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित नेहरु हॉस्पिटल में भर्ती 30 बच्चों की मौत के मामले पर विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आज मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेडिकल कालेज पहुंच गए हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों में सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रदर्शनकारी उक्त घटना में सम्मिलित चिकित्सक, प्रधानाचार्य और अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज करके इन सबकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, वे मृतक बच्चों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मेडिकल कालेज परिसर में तैनात कर दिया है।

मेडिकल कालेज पहुंचने वाले कांग्रेस के नेताओं में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर शामिल हैं।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने कल बताया था कि मेडिकल कालेज में पिछले 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत हो गई थी लेकिन उन्होंने बच्चों की मौत का कारण नही बताया था।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.