गोवा के बीच पर मचाया हुड़दंग तो ख़ैर नहीं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोवा के बीच पर मचाया हुड़दंग तो ख़ैर नहींगोवा का एक दृश्य। प्रतीकात्मक फोटो

पणजी (भाषा)। गोवा के तटों पर हुड़दंग मचाने व राज्य सरकार द्वारा एक विशेष समुदाय को निशाना बनाए जाने के आरोपों की बीच पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा है कि तटों पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वार्षिक वाइन उत्सव से इतर अजगांवकर ने पत्रकारों से कहा, "राज्य सरकार तटों पर गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पर्यटकों के लिए परेशानी पैदा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।''

उन्होंने कहा, "सरकार अवैध गतिविधि में संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ कदम उठाएगी। नाइजीरिया के नागरिक यदि नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पाए गए ,तो उन्हें भी उनके देश निर्वासित कर दिया जाएगा।'' पर्यटन मंत्री हाल ही में लैमानियों (पड़ोसी राज्य कर्नाटक की खानाबदोश जनजाति) के खिलाफ दिए अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए थे। उन्होंने लैमानियों पर गोवा के तटों पर उपद्रव मचाने का आरोप लगाया था। इस जाति के लोग सदियों से यहां रह रहे हैं। मनोहर अजगांवकर ने अपने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि यदि वे गोवा के तटों से इस जाति के लोगों को हटाने में विफल रहे तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "वैध अनुमति लेकर काम करने वाले लोगों को संरक्षण प्रदान किया जाएगा और जो यहां अवैध तौर पर काम कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.