क्या आपके भी फटे नोट दुकान वाला नहीं ले रहा है? यहां कराएं जमा और पाएं नए नोट

Astha SinghAstha Singh   2 Jan 2018 2:20 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
क्या आपके भी फटे नोट दुकान वाला नहीं ले रहा है? यहां कराएं जमा और पाएं नए नोटफटे और बेहद खराब हालत में जा चुके नोटों को बैंको से बदल दिया जाता है।

क्या आपके पास भी 5 रूपए का कोई नोट है पर कोई दुकान वाला लेने को तैयार नहीं हो रहा है क्यूंकि वो थोड़ा सा फटा हुआ है, तो ये खबर आपके लिए है।आज हम आपके लिए नोटों से जुड़ी ऐसी अहम जानकारी लेकर आये हैं, जिससे आपको ये समझ आ जाएगा कि कैसे नोट की स्थिति पर निर्भर करेगा कि, बैंक आपको कटे-फटे या गंदे नोटों के बदले पूरे पैसे, आधे या एक भी पैसा वापस देगा या नहीं।

फटे और बेहद खराब हालत में जा चुके नोटों को बैंको से बदल दिया जाता है। हर शहर में भी कुछ जगहों पर पुराने नोट बदले जाने की छोटी-छोटी दुकानें आपने देखी होंगी, जो कुछ फटे नोट को कुछ कम कीमत पर बदल देते हैं।

ये भी पढ़ें-सिक्कों की वापसी को लकर आरबीआई ने बैंकों को जारी की एडवाइजरी

1/2/5/10/20 रूपए का नोट

  • 50% से कम फटा है तो बैंक आपको पूरी राशि देगा और अगर 50% से ज्यादा फटा है तो एक भी पैसा नहीं देगा।

50/100/200/500/2000 रूपए का नोट

  • अगर नोट 65% से कम फटा है तो उसके बदले बैंक आपको पूरे पैसे देगा।
  • अगर नोट का फटा हिस्सा 40% से ज्यादा और 65% से कम है तो, उसके बदले आधा दाम मिलेगा।
  • यदि नोट 60% से अधिक फटा हुआ है तो आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें-अब डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं

नोटों से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां

  • वैसे इस तरह के नोट का नंबर ज़्यादा महत्व नहीं रखता है. अगर नोट नंबर से फटा हो तो भी आपको पूरी राशि मिलेगी।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अगर आपके पास ऐसा नोट है जिसे जान कर काटा, फाड़ा या फिर उसमें कोई बदलाव किया गया है तो उसके बदले बैंक आपको कुछ भी नहीं देगा।
  • आरबीआई ने पिछले साल सभी बैंकों को निर्देश दिए थे कि अगर कोई भी उनके पास कटे-फटे-गंदे नोट लाता है, तो वो उन्हें बदलने से मना नहीं कर सकते।अगर नोट पर सीरियल नंबर, गांधीजी का वॉटरमार्क और गवर्नर की शपथ दिख रही है, तो बैंक को नोट बदलना ही होगा।
  • ध्यान देने वाली बात है कि साल 2011 में RBI ने भी कहा था कि एटीएम से निकलने वाले खराब नोटों की ज़िम्मेदारी भी बैंक की ही होगी। उस एजेंसी की भी नहीं, जिसने नोट ATM में डाले होते हैं। नोट में कोई खराबी है, तो ये बैंक कर्मचारी द्वारा चेक की जानी चाहिए।
  • अगर कोई एक दिन में 20 से ज्यादा नोट या फिर 5,000 रुपए से ज्यादा के नोट बदलता है तो उसे चार्ज देना होगा।
  • अगर कोई भी बैंक नियमों के मुताबिक खराब नोट को बदलने से इनकार करता है तो बैंक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-ध्यान दें ! न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने वाले खाताधारकों से गैर-वाजिब चार्ज की वसूली कर रहे ये बैंक

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.