गुजरात के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात, किसानों के मुद्दे पर की चर्चा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गुजरात के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात, किसानों के मुद्दे पर की चर्चा

लखनऊ। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कृषकों के कल्याण से जुड़ी किसान कल्याण निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े विभन्नि मुद्दों पर चर्चा की। मौके पर उन्‍होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रूपाणी की अगुवाई में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फाल्दु, मुख्य सचिव जेएन सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, अतिरक्ति मुख्य सचिव (कृषि) संजय प्रसाद एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने तोमर से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें- करोड़ किसानों को 3000 रुपये पेंशन देगी केंद्र सरकार, मात्र 100 रुपये प्रति माह में...

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी बैठक में मौजूद रहे। बयान में कहा गया है कि बैठक में मूल्य समर्थन योजना के तहत सरसों की खरीद की समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून करने का फैसला भी किया गया। बैठक के दौरान कृषकों की आय बढ़ाने वाले और किसानों के कल्याण की योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से उठाये जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए एक खास योजना लेकर आए हैं। इस योजना का नाम 'प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना' (PMKP) है। इस योजना के तहत लाभ के लिए किसानों को हर महीने औसम 100 रुपये का योगदान करना होगा। ऐसा करने पर किसानों को 60 साल की आयु पूरा होने पर 3,000 रुपये मासिक की पेंशन मिलेगी। सरकार ने कहा है कि इस योजना के तहत वह पेंशन कोष किसान के अंशदान के बराबर योगदान करेगी। इस कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) करेगा।

इसे भी पढ़ें- ये हैं 'चमकी बुखार' के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं अपने बच्‍चे का बचाव

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों के लिये एक अलग पेंशन योजना को मंजूरी दी। इसका मकसद पहले तीन साल में 5 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लाना है। इससे सरकारी खजाने पर 10,774.5 करोड़ सालाना बोझ पड़ेगा। नई योजना के बारे में राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग में चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से यथाशीघ्र इसे लागू करने को कहा। (इनपुट भाषा)


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.