गुजरात: पहले चरण के मतदान के लिये आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गुजरात: पहले चरण के मतदान के लिये आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचारभाजपा और कांग्रेस के दिग्गज अपना पूरा जोर लगाएंगे।

गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार को शोर थम जाएगा। इसके पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज अपना पूरा जोर लगाएंगे। जहां भाजपा की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैलियां करेंगे वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता प्रचार और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

9 दिसंबर को पहले चरण का मतदान

गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को होना है। इस चरण में विधानसभा की 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों में चुनाव होगा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा महापौर

अरब सागर तट पर स्थित सौराष्ट्र में राज्य के 11 जिले आते हैं। कच्छ सबसे बड़ा जिला है, जिसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगर पालिकाएं आती हैं। दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.