गुजरात चुनाव: भाजपा ने 34 उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची की जारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गुजरात चुनाव: भाजपा ने 34 उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची की जारीगुजरात के भुज में रैली के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को अपने 34 उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची जारी की। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल और एक मंत्री समेत पांच विधायकों के नाम नहीं हैं।

इनको नहीं दिया गया टिकट

आनंदी बेन पटेल अहमदाबाद के घाटलोडिया सीट से विधायक हैं और वह पहले घोषणा कर चुकी है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। भाजपा ने आणंद सीट से विधायक और मंत्री रोहित पटेल को टिकट नहीं दिया। इसके अलावा राधनपुर सीट से नागारजी ठाकोर, असरवा सीट (अजा) से आरएम पटेल और लिमखेड़ा सीट (अजजा) से विंछिया भूरिया को भी टिकट नहीं दिया।

इनको दिया गया टिकट

पूर्व मंत्री और पार्टी प्रवक्ता जयनारायण व्यास सिद्धपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वह 2012 का चुनाव हार गये थे। भाजपा ने कांग्रेस से पाला बदलकर आने वाली पूर्व कांग्रेस विधायक तेजाशरीबेन पटेल को टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक कारामशी मकवाना के पुत्र कानू मकवाना को भी टिकट दिया गया। छठी और अंतिम सूची में भाजपा ने 12 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है। भाजपा ने घाटलोडिया सीट से भूपेन्द्र पटेल को टिकट दिया। इस सीट का प्रतिनिधित्व आनंदी बेन पटेल कर रही हैं। वरिष्ठ नेता कौशिक पटेल को नारनपुरा से टिकट दिया गया, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व में अमित शाह कर रहे थे। शाह अब राज्यसभा सदस्य हैं।

सूची में इनके भी नाम शामिल

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है जो 9 और 14 दिसंबर को निर्धारित हैं। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। भाजपा ने पालनपुर से लालजीभाई प्रजापति को टिकट दिया है। डीसा से शशिकांतभाई पंड्या, राधनपुर से लविंगजी ठाकोर, सिध्धपुर से जयनारायण व्यास, विसनगर से रिषिकेशभाई पटेल, बेचरजी से रजनीभाई सोमाभाई पटेल, बायड से अदेसिंह मानसिंह चौहान, गांधीनगर दक्षिण से शंभुजी चेलाजी ठाकोर, गांधीनगर उत्तर से अशोकभाई पटेल, कालोल से डा. अतुलभाई पटेल को टिकट दिया गया है।

अंतिम सूची में ये भी शामिल

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने छठी और अंतिम सूची में विरमगाम से डॉ. तेजश्रीबेन डी पटेल, साणंद से कनुभाई करमशीभाई मकवाणा, घाटलोडिया से भुपेन्द्र भाई पटेल, वेजलपुर से किशोरभाई चौहाण, एलिसब्रिज से राकेशभाई पटेल, नारणपुरा से कौशिकभाई पटेल, बापूनगर से जगरुपसिंह राजपूत, अमरईवाडी सीट से एचओ पटेल, दरियापुर से भारतभाई पटेल, मणिनगर से सुरेशभाई पटेल को शामिल किया गया है।

इन्हें भी मिला टिकट

भाजपा ने दाणीलीमडा सीट से जीतूभाई वघेला, साबरमती सीट से अरविंदभाई पटेल, असारवा सीट से प्रदीपभाई परमार, बोरसद सीट से रमणभाई भीख्राभाई सोलंकी, आणंद सीट से योगेशभाई पटेल, पेटलाद सीट से सीडी पटेल, महुधा से भरतसिंह रायसिंह परमार, कपडवंज सीट से कनुभाई भुलाभाई डाभी, लुणावाडा सीट से जुबानसिंह लाल सिंह चौहाण, लीमखेडा सीट से शैलेषभाई सुमन भाई भाभोर, वाघोडीया सीट से मधुभाई श्रीवास्तव, छोटाउदेपुर से जशुभाई राठवा, सयाजीगंज सीट से जीतू भाई सुखडिया और अकोटा सीट से सीमाबेन मोहिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच है गुजरात चुनाव: मोदी

देश के एक करोड़ से ज्यादा वोटर गैरहाजिर

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, राव के साथ करेंगे मेट्रो की सैर

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.