हार के डर से ईवीएम की आलोचना हो रही : नीतीश

Shrinkhala PandeyShrinkhala Pandey   18 Dec 2017 12:28 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हार के डर से ईवीएम की आलोचना हो रही : नीतीशबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

पटना (आईएएनएस)। गुजरात चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सहित कई नेताओं के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हार के डर से कुछ लोग ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार रात को ट्वीट कर कहा, "हार के डर से चुनाव में ईवीएम की आलोचना हो रही हैं लेकिन ईवीएम के प्रयोग से चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हुआ है। अब मतदान के अधिकार से कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता।"

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस के नेताओं सहित कई अन्य नेताओं ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जाहिर की है। हालांकि, चुनाव आयोग ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता। बहरहाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर मतगणना जारी है।

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी विक्ट्री साइन दिखाते हुए संसद भवन पहुंचे

ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 Result LIVE: गुजरात में भाजप पूर्ण बहुमत की ओर

ये भी पढ़ें:भाजपा गुजरात, हिमाचल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी : राजनाथ सिंह

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.