चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली की तरह काम कर रहा है: कांग्रेस 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चुनाव आयोग  भाजपा की कठपुतली की तरह काम कर रहा है: कांग्रेस भाजपा पर आचार संहिता उल्लघंन का आरोप।

(भाषा)। कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के बाद उन पर कार्रवाई न कर आयोग भाजपा की कठपुतली की तरह काम कर रहा है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति पर आरोप लगाया कि वह मोदी के प्रधान सचिव की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के समक्ष दंडवत हो गया है।

उन्होंने यहां पार्टी में गुजरात के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में पराजय का सामना करने की आशंका से हताश प्रधानमंत्री ने भाजपा के झंडों के साथ एक रोडशो किया तथा संविधान एवं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग सत्तारुढ भाजपा की कठपुतली एवं मोर्चा संगठन है क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कोई कार्वाई नहीं कर रहा है।

गहलोत ने कहा, प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस प्रकार से वोटिंग के दौरान खुले रुप से रोड शो किया गया है, ये पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है। जब देश के प्रधानमंत्री स्वयं ही ये काम करेंगे तो बाकि लोग क्या प्रेरणा लेंगे? उन्होंने दावा किया, लगता है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से प्रधानमंत्री और पीएमओ के दबाव में काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के बीच तीन बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान

सुरजेवाला ने कहा, यह देश के लिए एक दुखद दिन है क्योंकि चुनाव आयोग ने संविधान की अवमानना की है। कांग्रेस नेता ने कठोर शब्दों में कहा, सीईसी (मुख्य चुनाव आयुक्त) प्रधानमंत्री के पीएस (निजी सचिव) की तरह काम कर रहे हैं। विपक्षी दल द्वारा चुनाव आयोग एवं मोदी पर यह हमला किये जाने से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजराती टीवी चैनलों को साक्षात्कार देकर आदर्श आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

चुनाव आयोग ने राहुल से 18 दिसंबर की शाम तक जवाब देने को कहा है और ऐसा नहीं होने पर आयोग उनको संदर्भित किये बिना मामले का निर्णय करेगा।

ये भी पढ़ें:गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा हारेगी, कांग्रेस को करीब 100 सीटें मिलने की संभावना : हार्दिक पटेल

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव EXIT POLL: गुजरात में भाजपा आगे, वहीं हिमाचल में बनाएगी सरकार

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.