मोदी ने युवा पीढ़ी में शराब की लत से लड़ने में मदद मांगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी ने युवा पीढ़ी में शराब की लत से लड़ने में मदद मांगीनरेंद्र मोदी

हरिद्वार (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह युवा पीढ़ी में शराब पीने की प्रवृत्ति से लड़ने और लोगों में सफाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री काल के दौरान कन्या भ्रूणहत्या को बंद करके राज्य के कुछ हिस्सों में कम लिंगानुपात को बेहतर करने या भूकंप प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के उनके प्रयासों में पूर्व में संस्थान द्वारा दिये गये सहयोग को याद करते हुए कहा कि वह युवा पीढ़ी को शराब पीने की लत जैसी बुरी आदतों की गिरफ्त में आने से बचाने और उन्हें पर्यावरण संरक्षण तथा सफाई जैसी आदतों को अपनाने के लिये प्रेरित करे।

ये भी पढ़ें : जीरो बजट खेती के जरिए लोकसभा चुनाव-2019 में कमल खिलाने की तैयारी

यहां मां उमिया धाम आश्रम के उद्घाटन के मौके पर संस्थान से जुड़े लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने युवा पीढ़ी में शराब पीने की बढ़ती प्रवृत्ति पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि अगर इस आदत को बढ़ने की अनुमति दी गयी तो आने वाले सालों में यह समाज को बर्बाद कर देगी।

मोदी ने कहा, ''मैं आपके साथ यह चिंता आपके बीच में ही रहकर बड़े हुए एक व्यक्ति के रुप में साझा कर रहा हूं न कि एक प्रधानमंत्री के रुप में। क्या आप यह खबर नहीं सुनते कि युवा पीढ़ी खास तौर पर लड़के शराब पीने तथा उन चीजों की आदत की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिनसे हमारे पुरखे नफरत करते थे। अगर हम इस प्रवृत्ति को बढ़ने देंगे तो 2025 सालों में हमारा समाज बर्बाद हो जायेगा।''

ये भी पढ़ें : देश सेवा में मरने के लिए तैयार हूं : कमल हासन

उन्होंने कहा, ''मैं सामाजिक दायित्वों में आपके योगदान को देखते हुए अपील करुंगा कि आप युवा पीढ़ी को गुमराह होने से रोकें। संस्थान के देश भर में फैले करोड़ों अनुयायियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उससे सफाई और पर्यावरण के प्रति भी अपना कीमती योगदान देने को कहा।''

मोदी ने सुझाव दिया कि आश्रम आने वाले भक्तों से यह पूछा जाये कि उन्होंने घर पर शौचालय बनाया है या नहीं और उन्हें एक पौधा देकर उनसे उसकी देखभाल उतनी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ करने को कहा जाये जितनी वे मां उमिया की पूजा करने के दौरान मन में रखते हैं। उन्होंने कहा कि इससे खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति मिलेगी तथा पर्यावरण साफ और हराभरा रहेगा।

ये भी पढ़ें : विशेष : बारिश के कारण भारत में 20 से 30 प्रतिशत महंगाई बढ़ने का अनुमान

प्रधानमंत्री ने कहा कि उमिया संस्थान द्वारा खोली गयी धर्मशाला से पूरे उत्तर भारत खास तौर से हरिद्वार, ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों वाले उत्तराखंड में पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

मोदी ने कहा कि सर्किट पर्यटन एक आधुनिक शब्द हो सकता है लेकिन यह अवधारणा युगों से भारत की पंरपरा का हिस्सा रही है क्योंकि इस देश के लोग आस्था के प्रमुख स्थलों तक पहुंचने के लिये पहले से ही काफी लंबी-लंबी यात्रायें करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के चारधामों की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिये हरिद्वार में एक विशाल धर्मशाला स्थापित करने के लिये संस्थान को बधाई दी और कहा कि हिमालयी धामों के दर्शन के लिये जाने वाले लोगों के लिये यह सुविधा बहुत लाभदायक होगी और राज्य में धार्मिक पर्यटन को सही मायनों में बढावा मिलेगा।

गुजरात में एक युवा स्वयंसेवी के रुप में मां उमिया देवी उत्सव में भाग लेने के दौरान अपने उत्साह को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने सभा को बताया कि वह उनके बीच में रहकर ही बड़े हुए हैं। समय की कमी के कारण व्यक्तिगत रुप से उद्घाटन समारोह में उपस्थित न रह पाने के लिये उन्होंने आयोजकों से क्षमा मांगी लेकिन इस महान मौके पर उनसे बात करना संभव बनाने के लिये तकनीक का आभार भी जताया।

ये भी पढ़ें : झारखंड के आदिवासियों से सीख सकते हैं पारंपरिक बीजों का संरक्षण

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.