हरियाणा बोर्ड बारहवीं का परिणाम घोषित, राजमिस्त्री के लड़के दीपक ने किया टॉप

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हरियाणा बोर्ड बारहवीं का परिणाम घोषित, राजमिस्त्री के लड़के दीपक ने किया टॉप

लखनऊ। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2019 में आयोजित की गई सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बारहवीं परीक्षा में 74.48 फीसदी विद्यार्थी उतीर्ण हुए है। इसमें से 82 प्रतिशत लड़कियां और 68 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इस तरह उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 14.47 प्रतिशत अधिक है। इस बार बारहवीं कक्षा में कुल एक लाख 91 हजार 527 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट bseh.org.in पर देखे जा सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिनों तक परीक्षार्थी पुन: मूल्यांकन (स्क्रूटिनी) के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

इस परीक्षा में 500 में से 497 अंकों के साथ भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के दीपक ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दीपक बेहद गरीब परिवार से है उनके पिता राजमिस्त्री हैं। पलवल के शिव कुमार, फरीदाबाद की शिवानी और पलक ने 500 में से 494 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं फतेहाबाद की तमन्ना गुप्ता ने 500 में से 493 नंबर लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

पढें- CBSE दसवीं का परिणाम घोषित, 500 मेंं से 499 अंक पाकर कुल 13 परीक्षार्थियों ने किया टॉप

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.