आज से शुरू हुई देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल की ओपीडी, जानिए यहाँ क्या है ख़ास

देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनसीआई) तैयार हो गया है। यहां आज से ओपीडी भी शुरू हो रही है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज से शुरू हुई देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल की ओपीडी, जानिए यहाँ क्या है ख़ास

लखनऊ। देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनसीआई) तैयार हो गया है। यहां आज से ओपीडी भी शुरू हो रही है। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में 2035 करोड़ रुपए की लागत से यह अस्पताल बनाया गया है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को इसे चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में सिविल काम और बुनियादी उपकरणों की स्थापना पूरी हो चुकी है। ओपीडी सेवाएं शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को स्टाफ आखिरी तैयारियों में लगा रहा। यह पिछले कई दशकों में भारत का सबसे बड़ा पब्लिक फंड से बना हॉस्पिटल प्रॉजेक्ट है। इसे 2035 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलरिया को इस अस्‍पताल की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। 710 बेड वाले इस अस्पताल में प्रारंभिक स्‍तर का सब काम पूरा हो गया है। हम सोमवार को ओपीडी सेवाओं के सॉफ्ट लॉन्च कर रहे हैं। जनवरी के मध्य तक, इनडोर प्रवेशों को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कैंसर से पीड़ित गरीब मरीजों का 'मसीहा' है ये डॉक्टर , खुद पहुंच जाते हैं गांव

अस्पताल की अध्यक्षता डॉ. जीके रथ करेंगे, जो एम्स के रोटरी कैंसर अस्पताल में चीफ ऑफ इंस्टीट्यूट हैं। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के लिए सीटी स्कैन और एक्स रे मशीन खरीदी जा चुकी हैं। एक लैब भी तैयार है, जो हर रोज 60,000 सैंपल टेस्ट सकेगी। यह पूरे देश में कैंसर केयर के लिए एक नोडल संस्थान के रूप में काम करेगा।

ये भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस: कैंसर से जान बचाई जा सकती है,जानिए कैसे

पहले चरण के तहत इसमें मार्च 2019 तक डॉक्टर, नर्स, तकनीकी विशेषज्ञों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। फिलहाल ओपीडी और 710 बेड्स तैयार हैं। पहले चरण में 250 बेड उपलब्ध रहेंगे। बाद में इन्हें बढ़ा दिया जाएगा। करीब एक साल में यह पूरी तरह से संचालित हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुंह के कैंसर से बचना है तो मुंह में झांकिए



   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.