नोटबंदी के बाद नहीं दाखिल किया रिटर्न? आयकर विभाग खड़ी कर सकता है आपके लिए मुश्किल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी के बाद नहीं दाखिल किया रिटर्न? आयकर विभाग खड़ी कर सकता है आपके लिए मुश्किल

नयी दिल्ली। अगर आपने नोटबंदी के दौरान ज्यादा नगदी आपने खाते में जमा कराई थी और इनकम टैक्स नहीं दिया है तो आने वाले दिनों में आप मुसीबत में फंस सकते हैं। आयकर विभाग ऐसे 80 हजार लोगों पर नजर गड़ाए हुए है। इन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं।

आयकर विभाग नोटबंदी के बाद रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले इन लोगों को रिटर्न दाखिल करने का नोटिस भेजा चुका है। बावजूद इसके इन लोगों ने रिटर्न दाखिल नहीं किया है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रगति मैदान में व्यापार मेले में आयकर विभाग के स्टॉल का उद्घाटन करने के बाद चंद्रा ने कहा कि विभाग ने 80 लाख ऐसे लोगों की पहचान की है जन्हिोंने पिछले तीन साल के दौरान अपना रिटर्न दाखिल किया है, लेकिन इस बार अभी तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है।

चंद्रा ने कहा कि नवंबर, 2016 में नोटबंदी के बाद वास्तव में देश में कर आधार बढ़ाने में मदद मिली है। इसके अलावा इससे प्रत्यक्ष करों से देश का शुद्ध राजस्व बढ़ा है। उन्होंने कहा, "पिछले साल प्रत्यक्ष करों का योगदान 52 प्रतिशत तथा अप्रत्यक्ष करों का 48 प्रतिशत था। कई साल बाद ऐसा हुआ है जबकि प्रत्यक्ष करों का योगदान अप्रत्यक्ष करों से अधिक रहा है।'

चंद्रा ने कहा कि आपके इस सवाल कि नोटबंदी से क्या मदद मिली, मैं कहूंगा कि पैसा बैंक खातों में आ गया। ऐसे में हमारे लिए यह पता लगाना आसान हो गया कि कितने लोगों ने नकदी जमा कराई जबकि उसके बारे में रिटर्न जमा नहीं कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन कार्रवाई के बारे में सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को ईमेल और एसएमएस भेजे। इन लोगों ने उसके बाद रिटर्न दाखिल किए।

चंद्रा ने कि नोटबंदी के बाद रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले तीन लाख लोगों को नोटिस भेजे गए। ये सांविधिक नोटिस थे। उसके बाद 2.25 लाख लोगों ने रिटर्न जमा कराया। 80,000 मामलों में रिटर्न जमा नहीं हुआ। विभाग ऐसे ही मामलों के पीछे लगा है। (भाषा)

ये भी पढ़ें: एहसान फरामोश: कमाई कराने वाली गाय-भैंस के शवों की दुर्गति का जिम्मेदार कौन?

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.