मध्य प्रदेश के श्योपुर में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, लगभग 1,500 बीघे की फसल जलकर खाक

Mithilesh DharMithilesh Dhar   13 April 2020 3:02 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश के श्योपुर में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, लगभग 1,500 बीघे की फसल जलकर खाक

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार को खेतों में कटने के लिए खड़ी लगभग 1,500 बीघा (400 एकड़ के आसपास) गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिस समय आग लगी उस समय कई खेतों में कटाई का काम भी चल रहा था। एक हार्वेस्टर भी आग की चपेट में आ गया। लगभग ढाई से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटनास्थल पर मौजूद किसान महावीर मीणा ने गांव कनेक्शन को फोन पर बताया, "आग दोपहर में लगभग दो बजे दिल्लीपुर गांव में गेहूं के एक खेत में लगी। फसल एक दम पककर तैयार थी। कटाई की तैयारी चल रही थी। देखते ही देखते आग मातासूला का माढ़, तिल्लीपुर का माढ़, गोपालपुर, रजडाई और सोईकंला गांव में फैल गई। नहीं कुछ तो कम से कम 1,500 बीघा की फसल बर्बाद हुई है। इसकी कीमत दो करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है।"

वे आगे बताते हैं, "साढ़े चार बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, लेकिन तब तक आई बुझ चुकी थी। रूपनगर के किसान हनुमान अपने खेत में खड़े ट्रैक्टर को बुझाने के चक्कर में झुलस गये। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। गलमान्या गांव में गेहूं फसल काट रही कंबाइन मशीन में आग लग गई, लेकिन किसानों ने उसे किसी तरह बचा लिया।"


घटना के बाद क्षेत्र के पटवारी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे लेकिन अंधेरा होने को कारण वे नुकसान का आंकलन नहीं कर पाये।

इस घटना में सोईकंला के किसान दिलकुश मीणा की लगभग तीन एकड़ की गेहूं की फसल जल गई। वे गांव कनेक्शन को फोन पर बताते हैं, "आग कंपाइन मशीन की वजह से लगी। फसल एक दम सूख चुकी थी। जिस कारण आग बहुत तेजी से फैल गई। हमने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए फोन किया लेकिन जिले में एक ही गाड़ी है वह भी बहुत देर से आई। तब तक तो फसल राख हो चुकी थी।"

Updating...

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.