देश के कई हिस्‍सों में भीषण आंधी-तूफान, 31 लोगों की मौत, फसलें बर्बाद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश के कई हिस्‍सों में भीषण आंधी-तूफान, 31 लोगों की मौत, फसलें बर्बाद

लखनऊ। बारिश, ओले और आंधी की वजह से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्‍तर प्रदेश में फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से अबतक 31 लोगों की मौत की सूचना है, वहीं कई लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम नेशनल रिलीफ फंड से घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए देने की घोषण की है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ और पिछले 3-4 दिनों से चल रही हीटवेव की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। इसकी वजह से तेज आंधी, गरज और बिजली तड़कने के साथ बारिश और ओले गिरे हैं।

राजस्‍थना में छह लोगों की मौत

एएनआई के मुताबिक, राजस्‍थान में बारिश और तूफान की वजह से छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यहां करीब 60 किमी की रफ्तार से आंधी चली। राजस्‍थान के झालावाड़, समरोल, उदयपुर, जयपुर, राजसमंद, अलवर में भारी नुकसान की जानकारी है।

मध्‍यप्रदेश में भी बेहाल किसान

मध्‍यप्रदेश में भी खराब मौसम की वजह से भारी नुकसान हुआ है। मध्‍य प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, बदनावर, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा में भारी नुकसान हुआ है। राज्‍य के मंदसौर और नीमच में जमकर ओले गिरे। इसके बाद रातभर बारिश होती रही।

गुजारत में तूफान से 9 लोगों की मौत

गुजरात में भी आंधी और तूफान से 9 लोगों की मौत हो गई है। पाटण, राजकोट, अरावल्ली, बनासकांठा, महेसाणा, अहमदाबाद, गांधीनगर, सुरेन्द्रनगर में भारी बारिश हुई है।

उत्‍तर प्रदेश में भी तूफान के आसार

उत्‍तर प्रदेश में भी आंधी और बारिश के आसार हैं। इस दौरान 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस वक्त हवा का रुख दक्षिण पूर्वी है। इस बीच बुधवार को भी बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं तापमान में गिरावट लाएंगी।

पीएम ने दिए सहायता के निर्देश

तूफान से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''तूफान से नुकसान की जानकारी मिली है। मैं आप सभी को आश्‍वस्‍त करता हूं कि सरकार संवेदनशील है। मैंने अफसरों को जल्‍द से जल्‍द सहायता के निर्देश दिए हैं। हर परेशानी में लोगों के साथ सरकार खड़ी है।'' पीएम ने मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

दक्षिण भारत भी पहुंचा तूफान

उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत से होते हुए यह तूफान दक्षिण भारत भी पहुंच गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण भारत के राज्यों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है।


 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.