बद्रीनाथ हाइवे पर लगा 25 किलोमीटर लंबा जाम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बद्रीनाथ हाइवे पर लगा 25 किलोमीटर लंबा जामभूस्खलन के बाद रास्ता बंद हो गया था।

नई दिल्ली। बद्रीनाथ हाइवे पर 20 से 25 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। यह रास्ता पिछले 27 घंटे से बंद था और खुलते ही इस पर लगभग 10,000 गाड़ियों का जाम लगा गया। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को विष्णुप्रयाग के पास हाथी पर्वत के निचले हिस्से में स्लाइडिंग होने के चलते मार्ग बाधित हो गया था जोशीमठ से बद्रीनाथ जाने वाले रास्ते पर भी जाम लग गया था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बद्रीनाथ मार्ग के रास्ते को खोलने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने कड़ी मशक्कत की। हालांकि रात में ये रास्ता कुछ देर के लिए खुल गया था और गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई थी लेकिन सुबह से ही वहां रुक रुककर बारिश हो रही है जिसके चलते एक बार फिर इस रास्ते पर लगभग 25 किमी लंबा जाम लग गया है।

शुक्रवार को जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा गया था। यह हादसा विष्णुप्रयाग के पास हुआ था। इस लैंडस्लाइड के बाद 15 से 20 हजार यात्री फंस गए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.