इस्तीफा देने के बाद रामचंद्र गुहा ने लिखा बीसीसीआई को खत, द्रविड़-धोनी पर उठाए सवाल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इस्तीफा देने के बाद रामचंद्र गुहा ने लिखा बीसीसीआई को खत, द्रविड़-धोनी पर उठाए सवाल गुरुवार को ही कमेटी से इस्तीफा सौंपा था रामचंद्र गुहा ने

लखनऊ। बीसीसीआई की सीओए (कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर) से इस्तीफा देने के एक दिन इतिहासविद् रामचंद्र गुहा ने खत लिखकर खुलासा किया है। उन्होंने यह खत सीओए अध्यक्ष विनोद राय को लिखा है। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने बीसीसीआई की अंदरूनी कार्यप्रणाली पर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने बीसीसीआई के तौर तरीकों और कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं।

इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने धोनी, गावस्कर और यहां तक कि राहुल द्रविड़ पर भी आरोप लगाए हैं।

रामचंद्र गुहा ने BCCI प्रशासक पद से दिया इस्तीफा

बीसीसीआई से रामचंद्र गुहा के सवाल-


  • इंडिया ए और अंडर 19 के कोच राहुल द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर भी हैं।

  • बीसीसीआई ने कमेंटेटर सुनील गावस्कर को प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी के हेड के रूप में नियुक्त किया।
  • पूर्व कप्तान धोनी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी ए ग्रेड का अनुबंध मिला है।
  • घरेलू खिलाड़ियों और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पैसों में बड़ा अंतर है।
  • प्रशासनिक कमेटी में एक भी पुरुष क्रिकेटर नहीं है, जवागल श्रीनाथ को कमेटी में शामिल किया जाना चाहिए।
  • कोच अनिल कुंबले के मुद्दे को गैर जिम्‍मेदाराना ढंग से लिया गया। बतौर कोच कुंबले के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनपर विवाद खड़ा किया गया है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.