राजनाथ ने नक्सलियों से निपटने का बताया ‘SAMADHAN’, मुख्यमंत्रियों को दिया नया प्लान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राजनाथ ने नक्सलियों से निपटने का बताया ‘SAMADHAN’,  मुख्यमंत्रियों को दिया नया प्लानमुख्यमंत्रियों को संबोधित करते राजनाथ सिंह।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल समस्या से निपटने के लिए आठ सूत्रीय ‘‘समाधान'' सुझाते हुए नक्सल प्रभावित राज्य सरकारों से इसे ‘लक्ष्य की एकता' के रूप में स्वीकार कर लागू करने का अनुरोध किया है। सिंह ने आज नक्सल प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि समाधान सिद्धांत के तहत कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण, कारगर खुफियातंत्र, कार्ययोजना के मानक, कारगर प्रोद्यौगिकी, प्रत्येक रणनीति की कार्ययोजना और नक्सलियों के वित्तपोषण को विफल करने की रणनीति को शामिल करने की जरूरत बताई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद प्रभावित गाँवों, मजरों तक पहुंची बिजली

सिंह ने पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए नक्सल विरोधी अभियानों को लागू करने में हर कदम पर आक्रामक कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने की नीति से रणनीति और सुरक्षा बलों की तैनाती, सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को पूरा करने तक आक्रामक होने की जरूरत है। सम्मेलन में पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हिस्सा लेने के लिए ही पहुंच सके। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- देश से शीघ्र होगा नक्सलवाद का खात्मा: राजनाथ सिंह

सिंह ने नक्सल प्रभावित सभी राज्य सरकारों से नक्सली हिंसा के खत्मे को ‘‘साझा लक्ष्य'' मानते हुए कार्ययोजना को लागू करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ‘बंदूक की नोंक पर विकास को रोकने और लोकतंत्र का गला घोंटने' के प्रयासों को विफल करने के लिए एकीकृत कमान का गठन कर साझा रणनीति को अपनाना होगा। उन्होंने ने मौजूदा रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियानों में नक्सली ठिकानों का पता लगाने में मानवरहित विमानों (यूएवी) के कम इस्तेमाल का जिक्र करते हुए इसे बढ़ाने को जरूरी बताया।

ये भी पढ़ें- केन्द्र सरकार ने नक्सल रोधी अभियान में लाई तेजी, खरीदेगी वाहन व शस्त्र

छत्तीसगढ़ में नक्सलरोधी अभियान में अर्द्धसैनिक बल के 25 जवानों की मौत के दो सप्ताह बाद आयोजित इस सम्मेलन में गृहमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि बंदूक की नोंक पर विकास बाधित करने और लोकतंत्र का गला घोंटने के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।

राजनाथ सिंह ने नक्सली समस्या से निपटने के लिए नया फॉर्मूला दिया है। इसे उन्होंने समाधान (SAMADHAN) शब्द दिया है.
S -smart leadership
A -aggressive strategy
M -motivation and training
A -actionable intelligence
D -dashboard based key performance indicators and key result areas
H -harnessing technology
A -action plan for each threat
N -no access to financing

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.