पशु आहार और पोल्ट्री फीड के आवाजाही पर न लगाएं रोक, गृह मंत्रालय ने दिए सारे प्रदेशों को निर्देश

Divendra SinghDivendra Singh   27 March 2020 5:30 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पशु आहार और पोल्ट्री फीड के आवाजाही पर न लगाएं रोक, गृह मंत्रालय ने दिए सारे प्रदेशों को निर्देश

लॉक डाउन के बाद ज्यादातर प्रदेशों में पशु आहार, चारा और पोल्ट्री फीड की न पहुंच पाने से पशु पालकों और मुर्गी पालकों के सामने समस्या आ गई थी, कि अब वो क्या खिलाएं।

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए आदेश जारी किया है कि सभी राज्य पशु आहार और चारे के आवाजाही पर कोई रोक न लगाएं। कई सारे राज्यों की सीमा पर पशु आहार से भरे ट्रक खड़े हुए थे, क्योंकि राज्य सरकार उन्हें आगे नहीं जाने दे रही थी।


उत्तर प्रदेश और बिहार में पोल्ट्री फीड बनाने वाली एक कंपनी के सेल्स मैनेजर सरयू पाठक मंत्रालय के इस आदेश पर कहते हैं, "उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, बनारस और बिहार के मुजफ्फरपुर में हमारी कंपनी का पोल्ट्री फीड बनता है और यूपी-बिहार के साथ ही कई दूसरे प्रदेशों में भी जाता है, हमारे यहां ड्राइवर ट्रक ले जाने को तैयार ही नहीं थे, वो डरे हुए हैं, कहते हैं कि पुलिस पास बाद में देखती और मारती पहले है, अब देखना है कि आदेश के बाद जा पाते हैं कि नहीं।"

मंत्रालय ने सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों को ये स्पष्ट किया है कि खंड, 6 तहत पशु आहार और चारे का परिवहन भी जरूरी सामानों की सूची में आता है।

वहीं पंजाब के जालंधर में पोल्ट्री फीड बनाने वाली कंपनी के मैनेजर समीर अग्रवाल कहते हैं, "दो-तीन दिनों में ही प्रोडक्शन बहुत घट गया था, कच्चा माल भी बाहर से आता है, वो भी नहीं आ पा रहा था।"


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को पूरे देश में 21 दिनों ले लॉक डाउन की घोषणा की थी। ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

20वीं पशु गणना के अनुसार देश में 18.25 करोड़ गोधन (गाय-बैल), 10.98 करोड़ भैंस हैं जबकि कुक्कुट (मुर्गा-,मुर्गी) की संख्या 85.18 करोड़ है।

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिलहाल 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल देश में अब तक कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 17 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.