आज से सस्ते हो जाएंगे घर, वाहन खरीदना होगा महंगा

एक अप्रैल से पांच लाख तक की आय वाले लोगों पर कोई कर नहीं लगेगा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज से सस्ते हो जाएंगे घर, वाहन खरीदना होगा महंगा

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। इस नए वित्तीय वर्ष में घर खरीदने पर आपको कम दाम देने होंगे। दरअसल इस नए वित्तीय वर्ष में आवासीय परियोजनाओं पर जीएसटी का दर कम हुआ है। अब नई परियोजनाओं में किफायती आवास श्रेणी में एक प्रतिशत और अन्य आवासीय श्रेणियों में पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। इससे पहले यह दर आठ प्रतिशत था। जीएसटी काउंसिल की हाल में हुई बैठक में यह अहम फैसला हुआ था।

इसके साथ ही बिल्डरों को पहले से चल रही निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं में पुरानी और नई जीएसटी दरों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया है। इनमें उन परियोजनाओं को शामिल किया गया है जहां निर्माण कार्य और वास्तविक बुकिंग का काम एक अप्रैल 2019 से पहले शुरू हो चुका है। जीएसटी काउंसिल ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन परियोजनाओं में 15 प्रतिशत तक वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये स्थान होगा उन्हें आवासीय संपत्ति माना जाएगा। इससे क्लब, रेस्त्रां और अन्य व्यवसायिक सुविधाओं वाली परियोजनाओं के दाम भी कम होंगे।

पांच लाख तक की आमदनी पर कोई कर नहीं

एक अप्रैल से पांच लाख तक की आय वाले लोगों पर कोई कर नहीं लगेगा। सरकार ने इसकी घोषणा अंतरिम बजट 2019 के दौरान की थी। हालांकि पांच लाख से अधिक आय पर पुराने दर से ही कर लगेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के अधीन आने वाले कर्मचारियों के पेंशन पर कोई कर नहीं लगेगा। दरअसल सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगाने का फैसला किया है।

वाहन होंगे महंगे

नए वित्तीय वर्ष में चारपहिया वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे। लागत और टैक्स बढ़ने व अन्य आर्थिक वजहों से महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, निसान इंडिया और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों ने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह ही इसकी घोषणा की थी। कंपनी ने अपने वाहनों के दाम एक अप्रैल से 25 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। अन्य वाहन कंपनियां भी इसी राह पर हैं। वाहनों के अलावा सीएनजी और पीएनजी गैस भी महंगे होंगे। प्राकृतिक गैस के दामों में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.