अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, नाले में दिया बेटी को जन्म

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, नाले में दिया बेटी को जन्मनाले में बच्चे को दिया जन्म

ओडिशा के कोरापुट जिले में डॉक्टरों के लिए कागजी दस्तावेज ज्यादा जरूरी थे दर्द से कराहती गर्भवती की चीखें शायद उनके लिए रूटीन बन चुकी थीं। यह गर्भवती महिला अपने बीमार पति को देखने अस्पताल गई थी कि अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

डॉक्टरों के इनकार करने पर उस महिला का प्रसव अस्पताल के कैंटीन के नाले में कराया गया। जब खबर आम हुई तो अस्पताल प्रशासन ने महिला को भर्ती कर लिया। हालाँकि, अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट ने इस बात से इनकार किया कि डॉक्टरों ने महिला को भर्ती करने से मना किया था।

लगभग एक साल पहले पत्नी की लाश कंधे पर लादे दाना मांझी की तस्वीरें दुनिया भर में देखी जा रही थीं। कंधे पर चादर में लिपटी पत्नी की लाश, सिर झुकाए हुए दाना मांझी और साथ में रोती 12 बरस की उनकी बेटी। मांझी कालाहांडी के सरकारी अस्पताल से 60 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव के लिए इसी तरह चल पड़ा था। दाना के पास पैसे नहीं थे सो अस्पताल ने एंबुलैंस नहीं दी।10 किलोमीटर इसी तरह चलने के बाद जब उस पर किसी मीडियाकर्मी की नजर पड़ी तब जाकर दाना को एंबुलैंस मिली और दाना मांझी की खबर दुनिया तक पहुंची।

यह भी पढ़ें : लापरवाही : अस्पताल गेट पर ही हुआ प्रसव, नवजात की मौत

साल गुजर गया लेकिन हालात नहीं बदले। बेटी बचाने का नारा लगाने वाले समाज में एक गर्भवती महिला अपनी बेटी को नाले में जन्म देने के लिए मजबूर हुई। खैर मौका खुशी का था मातम का नहीं, लेकिन बात शर्म की जरूर है।

यह घटना कोरापुट स्थित शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज की है जहां शुक्रवार धनेई मुदुली नाम की यह महिला अपने बीमार पति को देखने गई थी। उसके पति रघु मुदुली को बुखार था जिसके इलाज के लिए उसे बुधवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें : पांच साल में यूपी में एंबुलेंस में हुए 17000 सुरक्षित प्रसव

द न्यू इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, जब धनेई की हालत खराब होने लगी तो वह मदद के लिए अस्पताल के ओपीडी में गई। वहां डॉक्टरों ने उससे मेडिकल रिपोर्ट और पर्ची लेकर आने को कहा। रिपोर्ट वगैरह न होने से धनेई को ओपीडी में नहीं घुसने दिया गया।

कोई दूसरा रास्ता न देख दर्द से बेहाल धनेई अस्पातल परिसर में चाय की दुकान के पास बने एक सूखे नाले में लेट गई। यहीं उसने एक बेटी को जन्म दिया, पास से गुजरने वालों ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। इस बारे में पूछताछ करने पर अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट सीताराम महापात्रा ने इस बात से इनकार किया कि धनेई किसी डॉक्टर के पास गई थी। महापात्रा के मुताबिक, इस महिला को यह अंदाजा नहीं था कि उसे प्रसव होने वाला है। यह अपने पति को देखने आई थी, लघुशंका के लिए नाले में गई वहीं उसे प्रसव हो गया। बाद में उसे और बच्ची को भर्ती करा लिया गया है। दोनों स्वस्थ हैं। बहरहाल, इस घटना की खबर फैलने पर नागरिक संगठनों ने मामले की उच्च् स्तरीय जांच की मांग की है।

देखें वीडियो : चिलचिलाती धूप में सड़क पर प्रसव, ये वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा

यह भी पढ़ें : अद्भुत: तस्वीरों में देखिए, कैसे 12 साल की बच्ची ने कराया अपनी मां का प्रसव

कैब में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, कंपनी ने 5 साल की दी फ्री राइड गिफ्ट

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.