हैदराबाद एनकाउंटर: कुछ लोगों ने पुलिसवालों को कंधे पर उठाया तो कुछ ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोग इस पर सवाल खड़े किए हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हैदराबाद एनकाउंटर:  कुछ लोगों ने पुलिसवालों को कंधे पर उठाया तो कुछ ने उठाए सवाल

तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद गैंगरेप मर्डर के चारों आरोपियों को आज सुबह एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस का कहना है कि ये चारों आरोपी पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे थे। एक तरफ जहां कुछ लोग इस एनकाउंटर को जायज बता रहे हैं और हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस पर सवाल भी उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं।

हैदराबाद की महिलाएं इस एनकाउंटर को लेकर बहुत खुश हैं। कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर अपने खुशी का इजहार किया। वहीं कई लोगों ने पुलिसकर्मियों को कंधे पर उठाकर उनका स्वागत किया।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से कुछ सीखना चाहिए।

इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, आरोपी भागने की कोशिश करते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस के पास अन्य विकल्प नहीं होता है।

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा, देर से आए लेकिन दुरुस्त आए।



कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं और इसकी जांच कराने की मांग की है।

27-28 नवंबर की रात को हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के चार लोगों ने गैंगरेप के बाद जलाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस आरोपियों को सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए।




  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.