मध्यप्रदेश में 6,200 करोड़ का खुदरा कर्ज बांटेगा आईसीआईसीआई बैंक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्यप्रदेश में 6,200 करोड़ का खुदरा कर्ज बांटेगा आईसीआईसीआई बैंक

लखनऊ। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह मौजूदा वि‍त्त वर्ष के दौरान मध्यप्रदेश में अपने खुदरा कर्ज वितरण को 25 प्रतिशत बढ़ाते हुए इसे 6,200 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि "मध्यप्रदेश में कारोबार की अच्छी संभावनाओं को भुनाने के लिये हमने मौजूदा वि‍त्तीय वर्ष में राज्य में अपने खुदरा ऋण वितरण को 6,200 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य पिछले वि‍त्तीय वर्ष 2018-19 मे सूबे में हमारे द्वारा किये गये खुदरा कर्ज वितरण से करीब 25 प्रतिशत अधिक है।"

इसे भी पढ़ें-गांव कनेक्शन सर्वे: किसानों ने कहा- मेहनत मेरी, फसल मेरी, तो कीमत तय करने का अधिकार भी मेरा हो

बागची ने कहा, "हम राज्य में अपने कारोबार में वृद्धि के लिये व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, आवास ऋण और लोगों द्वारा स्वरोजगार के वास्ते लिये जाने वाले ऋण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की मध्यप्रदेश में अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिये करीब 15 नयी शाखाएं खोलने की योजना है। फिलहाल सूबे में बैंक की 240 शाखाएं हैं।

इसे भी पढ़ें-गाँव कनेक्शन सर्वे: भारत का हर दूसरा किसान छुट्टा जानवरों से परेशान

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ लगातार अपने राज्‍य को कारोबार के हिसाब मित्रवत बनाने पर जोर दे रहें हैं। उनका प्रयास है कि उद्योग और व्‍यापार-व्‍यवसाय के विस्‍तार के लिए सरकार मित्रवत वातावरण बनाए।

बीते साल मध्य प्रदेश सरकार ने बांस की खेती को बढ़ावा देने और इसके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए स्टेट बंबू मिशन का गठन किया है। सरकार ने इसमें प्रभावी कदम उठाते हुए आदेश दिया कि सभी स्कूलों का फर्नीचर बांस का होना चाहिए।(इनपुट भाषा)


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.