इफ्को को 2018-19 में 841 करोड़ रुपए का लाभ, कुल कारोबार में 34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इफ्को को 2018-19 में 841 करोड़ रुपए का लाभ, कुल कारोबार में 34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

लखनऊ। उवर्रक बनाने वाली सहकारी कंपनी इफ्को का शुद्ध लाभ वि‍त्त वर्ष 2018-19 में 10 प्रतिशत घट कर 841.58 करोड़ रुपये रहा। पिछले वि‍त्त वर्ष 2017-18 में यह 937.17 करोड़ रुपए था।

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षा विधि में कंपनी का कुल कारोबार 34 प्रतिशत बढ़कर 27,851.74 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वि‍त्त वर्ष में यह 20,787.55 करोड़ रुपए था। समीक्षा विधि में कंपनी का कुल उवर्रक उत्पादन 81.49 लाख टन रहा जो इससे पिछले वि‍त्त वर्ष में 78.71 लाख टन था।

वि‍त्त वर्ष 2018-19 के कुल उत्पादन में 45.62 लाख टन यूरिया और 14.19 लाख टन डाई-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) का उत्पादन किया गया। इस दौरान इफ्को ने 115.56 लाख टन उवर्रक की बि‍क्री की जो 2017-18 में 103.03 लाख टन थी।

इसे भी पढ़ें-ग्राउंड रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर में अब तक 57 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कारण पता लगा रहे हैं

गौरतलब है कि प्रमुख सहकारी उवर्क कंपनी इफ्को ने बीते साल घोषणा की कि उसके आनलाईन पोर्टल से खाद, बीज और दवाओं की खरीद करने पर उसे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ग्राहक के घर तक पहुंचाया जाएगा।

हाल में इफ्को ने भारतीय सहकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म (आईसीडीपी) को पेश किया जिसे डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इफ्कोबाजार डॉट इन नाम से जाना जाता है और जो 13 प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इफ्को की सदस्य संख्या 2.5 करोड़ है।

इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों, उपभोक्ताओं तथा इफ्को एवं इसके समूह कंपनियों के बीच संपर्क और व्यापार के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। (इनपुट भाषा)


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.