इमान अहमद की बहन के दावों को झूठा बता रहे हैं डॉक्टर    

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इमान अहमद की बहन के दावों को झूठा बता रहे हैं डॉक्टर    इमान अहमद।

मुंबई (भाषा)। सैफी अस्पताल में मिस्र की महिला इमान अहमद के मोटापे का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने उनकी बहन के दावों को खारिज किया है। इमान की बहन ने दावा किया था कि डॉक्टर वजन कम होने को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इमान की बहन शाइमा सेलिम ने एक ऑनलाइन वीडिया में कहा था कि इमान का इलाज कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले मुफ्फजल लकडावाला ने इमान के पूरी तरह से ठीक होने और वजन कम होने का झूठा दावा किया है।लकडावाला ने 11 अप्रैल को कहा था कि इमान ने इलाज के दौरान 262 किलोग्राम वजन कम किया है।

शाइमा के आरोपों को खारिज करते हुए अस्पताल के एक अधिकारी हुजाइफा शेहाबी ने मिस्र की महिला का वजन 200 किलोगा्रम से कम होने का संकेत दिया है।इमान का इलाज कर रहे विशेषज्ञों की टीम का हिस्सा डाक्टर अर्पणा भास्कर ने अस्पताल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

ये भी पढ़े :इमान अहमद के मोटापे की वजह है दुर्लभ आनुवांशिक विकार

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि इमान के परिवारवाले आगे के इलाज के लिए इमान की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं मुझे लगता है कि उन्हें यह विश्वास नहीं है कि इमान को मिस्र में अच्छा इलाज मिल पाएगा।'' इमान का सीटी स्कैन आज अस्पताल में किया गया हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.