मायावती के भाई पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मायावती के भाई पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त

लखनऊ। आयकर विभाग ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में 400 करोड़ के बेनामी प्लॉट को जब्त किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति की जांच आयकर विभाग कर रहा है। इस जांच में यह सामने आया कि आनंद कुमार के पास नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है। इस प्लॉट की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है। कानून के अनुसार बेनामी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल कठोर कारावास और 'बेनामी' सम्पत्ति के बाजार में कीमत का 25 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भी देना पड़ सकता है।

मायावती के भाई आनंद कुमार की 12 कंपनियों की जांच आयकर विभाग कर रहा है, इन कंपनियों में आनंद निदेश हैं। आनंद की कुल 1,300 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच चल रही है। आयकर विभाग ने अपनी जांच में आरोप लगाया कि आनंद कुमार की संपत्ति में 2007 से 2014 तक 18,000 फीसदी की वृद्धि हुई है। उनकी संपत्ति 7.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,300 करोड़ रुपये हो गई।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.