दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वाले गूगल सीईओ की सैलरी अब 13 अरब हुई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वाले गूगल सीईओ की सैलरी अब 13 अरब हुईकरीब 13 अरब रुपए 2016 की कमाई

लखनऊ। भारत में जन्मे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्ति हैं लेकिन उनकी पिछले साल की सैलरी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। साल 2016 में उन्हें कंपनी से सैलरी व दूसरे मद में करीब 198.7 मिलियन डॉलर मिले हैं। अगर इसे रुपयों में देखें तो सुंदर पिचाई को पिछले साल करीब 13 अरब रुपए वेतन दिया गया।

खास बात यह है कि ये सैलरी 2015 की तुलना में दोगुनी है। अगर सिर्फ वेतन की बात करें तो पिचाई को 2016 में 650,000 डॉलर (4.17 करोड़ रुपए) मिले जो कि 2015 में मिली डॉलर 652,000 डॉलर (4.19 करोड़) सैलरी से थोड़ी कम है।

लंबे समय तक एक गूगल के कर्मचारी के रूप में काम करने वाले सुंदर पिचाई को अगस्त 2015 में सीईओ का पद सौंप दिया। इसके बाद 2016 में उन्हें 198.7 मिलियन डॉलर मूल्य के कंपनी के शेयर मिले जो 2015 के मुकाबले करीब-करीब दोगुना है। 2015 में उन्हें कंपनी ने 99.8 मिलियन डॉलर (करीब 6.41 अरब रुपए) का स्टॉक ऑप्शन दिया था।

इस तरह कंपनी की ओर से उन्हें 2016 में 199.9 मिलियन डॉलर मिले हैं जो 2015 में 100.6 मिलियन डॉलर से दोगुना है।

पिचाई को बढ़त तब मिली जब गूगले की सेल 22.5 फिसदी बढ़ गई और शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई क्योंकि गूगल इंटरनेट विज्ञापन के मामले में नंबर एक की पोजीशन में है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.