भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की, कहा- जैश के ठिकानों को निशाना बनाया गया

26 फरवरी तड़के तीन बजे भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में हमले किए और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त किया।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

लखनऊ। भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की है। भारत के सुरक्षा विशेषज्ञ अजित डोभाल से भारतीय कैबिनेट की मीटिंग के बाद विदेश सचिव वीके गोखले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी। 5 मिनट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो दशक से पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद सक्रिय है। जैश के फिदायिन और जिहादी पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ट्रेनिंग लेते हैं। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से इस बात पर इनकार करती है। इसलिए हाल ही में पुलवामा हमले के बाद भारत को ऐसा कदम उठाना पड़ा। भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया।



भारत ने यह ध्यान दिया है कि इससे नागरिकों को कोई नुकसान ना हो। गोखले ने यह भी कहा कि यह पाकिस्तान पर हमला नहीं था, बल्कि सिर्फ जैश के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि संबंध में अभी और भी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है कि इस हमले से कितने लोग हताहत हुए। हालांकि उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई में जैश के शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।

आपको बता दें कि 26 फरवरी तड़के तीन बजे भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में हमले किए और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त किया।


पढें- पाकिस्‍तान ने तस्‍वीर जारी कर कहा- 'खुले में बम गिरा गए भारतीय विमान'
पुलवामा हमले के बाद भारत की पहली बड़ी कार्रवाई, पाक सीमा के आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.