सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का हुआ सफल परीक्षण, 25 किलोमीटर दूरी तक साध सकती है निशाना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का हुआ सफल परीक्षण, 25 किलोमीटर दूरी तक साध सकती है निशानाप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। भारत ने सतह से हवा में प्रहार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का ओडिशा की एक परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया, जिसमें स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर है। 'आकाश' में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने की क्षमता है और यह 55 किलोग्राम के आयुध ले जा सकती है।

ये भी पढ़ें- CAG ने उठाए आकाश मिसाइल के निर्माण पर सवाल, कहा - 30 फीसदी परीक्षण रहे नाकाम

बालेश्वर के पास चांदीपुर में इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के परिसर-3 से दोपहर बाद अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित मिसाइल का परीक्षण किया गया और मानवरहित वायुयान ‘बंशी’ पर निशाना साधा गया। इसमें आकाशीय लक्ष्य जैसे फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल और हवा से सतह मिसाइल के साथ बैलेस्टिक मिसाइल को मार गिराने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें- जमीन,हवा और पानी तीनों से चलाई जा सकती है ब्रह्मोस मिसाइल

जमीन से हवा में मार करने वाली यह पहली स्वदेशी सुपरसोनिक मिसाइल है, जिसे सेना में कम दूरी की मिसाइल के रूप में शामिल किया जा रहा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.