भारतीय सेना ने गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान का ड्रोन गिराया
पाकिस्तान का यह ड्रोन भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की सीमा में देखा गया।
गाँव कनेक्शन 26 Feb 2019 8:04 AM GMT

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आज सुबह कार्रवाई की। विदेश सचिव वीके गोखले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि की है। इस बीच सुबह साढ़े छह बजे भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की सीमा से सटे गुजरात के कच्छ इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।
एएनआई के मुताबिक, 'कच्छ के अबदासा गांव में भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। मौके पर पुलिस और आर्मी के लोग मौजूद हैं।' पाकिस्तान का यह ड्रोन भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की सीमा में देखा गया। ऐसे में इसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।
Indian Army has shot down a Pakistani spy drone in Abdasa village, in Kutch, Gujarat. Army and police personnel present at the spot. pic.twitter.com/84wUJY916l
— ANI (@ANI) February 26, 2019
इससे पहले आज सुबह 3 बजे के करीब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हवाई हमले किए और जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई को पुलवामा हमले के बाद भारत की पहली बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।
विदेश सचिव वीके गोखले ने कहा कि ''भारत ने यह ध्यान दिया है कि इससे नागरिकों को कोई नुकसान ना हो। यह पाकिस्तान पर हमला नहीं था, बल्कि सिर्फ जैश के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। संबंध में अभी और भी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।''
वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। जब पाकिस्तानी वायुसेना ने इसके खिलाफ कार्रवाई की तब भारतीय लड़ाकू विमान वापस लौट गए। पाक सेना ने दावा किया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
Payload of hastily escaping Indian aircrafts fell in open. pic.twitter.com/8drYtNGMsm
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा, ''भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) का उल्लंघन किया है, ऐसे में पाकिस्तान के पास उचित प्रतिक्रिया करने का अधिकार है।''
इस कार्रवाई को पुलवामा हमले के बाद लिए गए एक्शन के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमलावर ने 350 किलो विस्फोटक से लदी गाड़ी जवानों के काफिले से टकरा दी। इसमें सीआरपीएएफ के 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला हुआ उसमें 70 गाड़ियां थीं जिसमें 76वीं बटालियन के करीब 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।
More Stories